कोई भी समस्या हो तो मुझसे में आकर मिले- सहायक कलेक्टर…
– आगामी त्योहारों को लेकर थाना प्रांगण भैरुंदा में शांति समिति की बैठक में नगर के हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के नागरिक के साथ नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर बैठक मे शामिल हुए।
इस दौरान सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक कपूर, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, तहसीलदार सौरभ शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रफुल्ल गठरे, सहायक विधुत अधिकारी विजय कुमार धुर्व मौजूद रहे।
वहीं सहायक कलेक्टर व एसडीएम अर्पित गुप्ता एलम ने कहा कि सभी समुदाय अपने-अपने त्योहार शांति, प्रेम भाईचारे के साथ मनाएं। कोई भी समस्या हो आप आकर मुझसे सीधे कार्यालय में मिल सकते हैं।
वहीं नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर ने बताया कि भैरूंदा नगर में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है। आदिवासी क्षेत्र में होली से पहले भगोरिया पर्व हाट लगते हैं। वह नाचते गाते हैं और बाजार में खरीदी करते हैं। इसी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जाए। वही जामा मस्जिद कमेटी के सदर हाफिज मोहम्मद युनूस ने अस्वस्थ करते सहायक कलेक्टर से कहा कि शांत माहौल है ओर सब बढ़िया शांतिपूर्ण तरीके से रमजान का महीना चल रहा है।
