ब्लॉक भेरूंदा के 18 वेयर हाउस को किया जाएगा, ब्लैक लिस्ट…
– गेहू की समर्थन मूल्य पर खरीदी 20 मार्च से शुरू होना था, जिसमे में 07 लाख टन मेट्रिक गेहू खरीदने का लक्ष्य रखा था, परंतु सहकारी समितियां द्वारा अभी तक खरीदी का कार्य शुरू नहीं किया गया है।
भैरूंदा तहसील के 15 व रेहटी तहसील के 03 वेयरहाउस को ब्लैक लिस्टेट किए जाने को लेकर नेफेड द्वारा पत्र लिखा गया है। अब भेरूंदा तहसील के मात्र 09 वेयर हाउस पर ही गेहूं उपार्जन का कार्य शुरू किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस वर्ष सरकार के द्वारा 2275 रुपए समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 125 रुपए बोनस दिये जाने की घोषणा की गई है। ऐसे में किसानों को 2400 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ ई-उपार्जन केंद्र पर मिलेगा। जिसमें किसानों को गेहूं का बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग के माध्यम से तय दिनांक पर अपना उपार्जन बेच सकेंगे, लेकिन सरकारी खरीदी कब शुरु होगी इसे लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 115 वेयर हाऊस भैरूंदा ब्लॉक के तहत आते है, जिसमें से मात्र 09 वेयर हाऊस पर ही गेहूं की खरीदी की जाएगी।
होली बाद होगी, खरीदी प्रारम्भ…
