श्यामपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं पिस्टल लेकर घुम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार…
आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार वारंटियों की धरपकड़ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 29.03.2024 को 02 वारंटियों को गिरफ्तार किया।

- माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती इकरा मिन्हाज के न्यायालय से आरटी नंबर 1443/16 धारा 294,323,506,34 भादवि को फरार स्थाई वारंटी राजुकमार पिता देवानंद उम्र 26 साल निवासी लुनिया मोहल्ला गंज सीहोर को तुनिया मोहल्ला गंज सीहोर से गिरफ्तार किया गया।
- माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शुभा रिछारिया दिक्षीत के न्यायालय से आरटी क्र. 581/19 धारा 138 एनआई एक्ट में 05 साल से फरार स्थाई वारंटी निर्मल पिता कमल कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी मुरली रोड भोपाल नाका सीहोर को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनो वारंटियों को माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया।
सराहनीय भूमिका– प्रआर. 610 राकेश अहिस्वार, प्रआर. 33 पंकज यादव, आर. 159 सुरेश मालवीय, आर. 123 विक्रम जाट, आर. 554 कपिल कुशवाहा. आर. 373 सोमेस जाट. व आर. 266 चन्द्रभान सेन की सराहनीय भूमिका रही।

श्यामपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं पिस्टल लेकर घुम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार…
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं पिस्टल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 29.03.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कचनारिया जोड़ पर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब लिये कही जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहूंचकर आरोपी महेन्द्र गौर पिता गोवर्धन गौर उम्र 27 साल निवासी ग्राम कचनारिया थाना श्यामपुर के कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब व एक अवैध पिस्टल 02 जिंदा कारतुस को जप्त किया गया। आरोपी महेन्द्र गौर का कृत्य अवैध रुप से देशी कच्ची हाथ भट्टी की शराब व पिस्टल मय कारतूस के रखे पाए जाने पर, आरोपी का क्रत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्घ किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक संध्या मिश्रा, उनि रामबाबु राठौर, उनि राकेश शर्मा, प्र.आरक्षक 54 महेश कुमार, आर 670 हिम्मतसिंह, आर 463 अमित नागर,आर 284 राजेश, आर 661 लखन वर्मा, सैनिक 276 महिपाल थाना वाहन चालक महेश दांगी की सरहानीय भुमिका रही।
