मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है।

मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग ने यह फैसला बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद लिया. दरअसल, बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया. जिसके बाद नियमों के मुताबिक बैतूल में लोकसभा चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं, अब चुनाव आयोग यहां चुनाव आयोजित कराने के लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा, जिसके बाद यहां चुनाव होंगे।
कलेक्टर ने भेजी रिपोर्ट–
बता दें कि बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के संबंध में बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग को इसकी रिपोर्ट भेज दी है, जिसके बाद बैतूल में चुनाव स्थगित कर दिया गया है, अब चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई, नई तारीख में इस सीट पर चुनाव होगा।
