मिशन अंकुर के तहत जनपद शिक्षा केन्द्रों में पालक और शिक्षक का सम्मेलन आयोजित …

– आज एफएलएन कार्यक्रम और मिशन अंकुर के अंतर्गत जनपद शिक्षा केन्द्र भेरुंदा के 10 जनशिक्षा केन्द्रों के 262 शालाओं में एक पालक और शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य मिशन अंकुर के अंतर्गत हो रहे कार्यो की जानकारी साझा करना था।

अभिभावकों के साथ शिक्षकों की बैठक-
इस बैठक के दौरान, शिक्षकों ने प्रत्येक अभिभावक के साथ बच्चों की एफएलएन अभ्यास पुस्तक के कायों और 10, 20 और 30 सप्ताह के आकलन पत्र में माध्यम से प्रगति और सुधार कर बिंदुओ को बताया। बच्चों द्वारा अभिभावकों के सामने अपनी अभ्यास पुस्तकों और कहानियों की पुस्तकों को पढ़कर वे अपनी उन्नति को दिखाई।
गणित के अंतर्गत, संख्याज्ञान, छोटे और बड़े की आवधारणा, पास और दूर की अवधारणा, जोड़-घटाव के कार्यों को विभिन्न टीएलएम के माध्यम से बच्चों ने सीखा।

अभिभावकों की प्रतिक्रिया –
आज मेरे मेरा बेटा राज जो कक्षा पहली पढता है उसके द्वारा कहानियों की पुस्तकों पढ़कर सुनाया जाता है| वो घर पर पत्थरों और लड़कियों की मदद से चीजों को गिनता है साथ में जोड़ता है, घटना है और मुझे भी बताता है।
श्रीमती पूजा बागरी,
अकवल्या

साक्षात्कार –
इस अवसर पर, जनपद शिक्षा केन्द्र भेरुंदा बी.आर.सी.सी. विजय सिंह पंवार ने बताया कि मिशन अंकुर एक महत्वपूर्ण पहल है जो बच्चों को अधिक बेहतर और समझ के साथ पढ़ने सीखने में नीव के पत्थर का कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की अधिगम और समझ में सुधार हुआ है।

समापन –
एफएलएन कार्यक्रम और मिशन अंकुर के तहत यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण और सफल रहा। हम सभी ने इसके माध्यम से बच्चों के शिक्षा में सुधार का प्रयास किया और उनके प्रति अभिभावकों का भागीदारी बढ़ाया। इस सफलता के बाद, हम अगली बैठक की प्रतीक्षा करते हैं, जो बच्चों की शिक्षा में और अधिक सुधार और प्रगति लाने का माध्यम बनेगी।
प्रमोद कुमार आश्य,
बी.ई.ओ भेरुंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!