– मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट लगातार सुर्खियों में है. दरअसल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भाजपा ने विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. पिता शिवराज के लिए प्रचार करने बेटे कार्तिकेय चौहान मैदान में हैं। कार्तिकेय चौहान का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे भाजपा कार्यकर्ताओं को ओवर कॉन्फिडेंस से बचने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान रविवार को बुधनी के लाड़कुई पहुंचे थे, जहां उन्होंने चुनाव कार्यलय के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उस दौरान ये बयान दिया, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
‘कांग्रेस के वोट कहीं नहीं जा रहे’- कार्तिकेय
कार्तिकेय चौहान ने बयान देते हुए कहा, “कोई भी कार्यकर्ता यह गलती नहीं करे, कि एक तरफा चुनाव है। कांग्रेस की रीड की हड्डी अब भी कायम है, उनका अपना वोट बैंक है। उनके वोट कहीं नहीं जा रहे। दूसरा अति आत्मविश्वास का वातावरण हानिकारक है और होगा.” कार्तिकेय चौहान के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।