– लोकसभा चुनाव में कानून एवं शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुधनी शंशाक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बुधनी के नेतृत्व में दिनांक 21अप्रैल2024 को चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार गडरियानाले पर भोपाल तरफ से आई जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह नही रूकी एवं कार के चालक ने कार को तेजी से चलाकर भगाया, जिसका पीछा किया तो कार चालक ने कार को गुंजारीनाला के पास स्थित राम जानकी मंदिर जर्ऱापुर रोड पर भगाकर ले गया औऱ मंदिर के पास गाड़ी खड़ी करके अज्ञात चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया, गाड़ी को चैक किया तो गाड़ी की पीछे की डिग्गी में शराब की पेटिया रखी हुई थी।
जिसमे 09 पेटी बीयर, दो पेटी सफेद प्लेन देशी शराब, एक पेटी अंग्रेजी शराब गोवा कम्पनी की, दो पेटी अग्रेंजी शराब इम्पीरियल ब्लू कम्पनी के, एक पेटी रॉयल स्टेज अग्रेंजी शराब की कुल 15 पेटी अवैध शराब 160.92 लीटर कीमती करीब 73000/- रूपये एवं कार क्रमांक MP04- CG-0848 कीमती करीब 06 लाख रूपये की जप्त कर कार के अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 149/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में प्रकऱण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में निरी. चैनसिंह रघुवंशी , सउनि रामकृष्ण गौर, प्रआऱ. सतीश रणवीर, प्रआऱ. घनश्याम दमाड़े , आऱ. प्रशांत चतुर्वेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
