– पवन महेश्वरी, लाड़कुई
गोपालपुर थाना अंतर्गत सड़क हादसे में, गोपालपुर निवासी युवक की ग्राम पांडागाॅव के पास डम्पर व बाइक की टक्कर से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर भेरूंदा रोड लाड़कुई पावर हाउस के पास सतीश माहेश्वरी जोकि मोटरबाइक से गिरकर घायल हो गए थे, जिन्हें सिविल अस्पताल भेरूंदा ले जाया गया था। जहां पर उनका साला सुनील माहेश्वरी उम्र 30 वर्ष निवासी गोपालपुर से खबर लेने भेरूंदा आ रहा था। इस दौरान रेत के भरे डंपर से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें यूवक गम्भीर रूप से घायल होने पर घटना स्थल ही युवक की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
