एक छात्र ने सीहोर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया…
– विगत दिन हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित हुए, जिसमें भेरूंदा के दो छात्र जिन्होंने प्रदेश स्तर पर चौथ वा सातवां स्थान प्राप्त किया, तो वहीं एक विद्यार्थी ने सीहोर जिले की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया।
आपको बता दें कि भेरूंदा के सीएम राइस स्कूल के छात्र राघवेंद्र निमोदा ने कृषि संकाय में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया तो वहीं विद्यासागर हाई सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी राज रावत ने प्रदेश की प्रवीण सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है, वही सीएम राइस के स्कूल कृषि संकाय के एक विद्यार्थी सुमित चौरे ने जिले की प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय वा परिवार का नाम रोशन किया।
कृषि संकाय से प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले राघवेंद्र निमोदा पिता नवल सिंह निमोदा एक छोटे से गांव में निवास करते हुए प्रतिदिन समय पर स्कूल पहुंचकर शिक्षकों के मार्गदर्शन प्राप्त कर उन्होंने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया। जिसको लेकर शिक्षकों ने उनकी जमकर तारीफ की, ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
राघवेंद्र निमोदा, सीएम राइस स्कूल
वही विद्यासागर हाई सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत छात्र राज रावत ने कला संकाय से प्रदेश में 07 वा स्थान प्राप्त किया है, जिसको लेकर उनके माता-पिता व प्राचार्य धर्मेंद्र पुष्पद कहना है कि राज प्रतिदिन स्कूल आना व अपना कार्य लग्न के साथ करना शिक्षकों द्वारा सिखाए गए टॉपिक को देखना वा सुना उनकी एकाग्रता ओर उनके सफलता की कहानी है, हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
राज रावत, छात्र विद्यासागर हाई सेकेंडरी स्कूल
प्राचार्य धर्मेंद्र पुष्पद, विद्यासागर हाई सेकेंडरी स्कूल
