– जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर छोटे भाई पर धारदार हथियार जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवगांव में एक बड़े भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी, मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है।
रेहटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले रेवगाव मृतक सुनील पिता संतोष बामने उम्र 30 वर्ष का जमीन के बंटवारे को लेकर अपने बड़े भाई से विवाद हो गया था, और वह गांव में सडक किनारे खड़ा था तभी उसके भाई गोविंद पिता संतोष बामने एवं निलेश पिता गोविंद बामने ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक घायल होकर गिर पड़ा। घायल होकर गिरने के साथ ही काफी देर तक घायल सुनील तड़पता रहा। जिसकी सूचना रेहटी पुलिस को दी गई।
सूचना पर रेहटी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को लेकर रेहटी अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल सुनील को मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, रेहटी पुलिस तत्काल ग्राम रेवगाव डेरा जमा लिया है ओर आरोपी की तलाश की जा रही है।
