– इन दिनों गर्मी चरम पर है, जिसके चलते लगातार आगजनी की घटनाएं देखी जा रही है, ऐसा ही एक मामला देर रात सामने आया जहां भेरूंदा की ओर से जा रहे, खाली कंटेनर में आग लग गई, वहीं आग लगने के कारण का पता नहीं लगा। लेकिन आग इतनी भयंकर थी, कि मौजूद लोगों द्वारा ड्राइवर को सुरक्षित निकाला गया।
वही बताया जा रहा है कि भेरूंदा की ओर से जाने के दौरान ग्राम कलवाना के पास अचानक कंटेनर में आग लग गई, और देखते ही देखते कंटेनर पूरी तरह से जल गया, वही मौजूद लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए, कंटेनर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल और थाना रेहटी पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची थाना रेहटी पुलिस ने फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जलता कंटेनर…