– पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी व्दारा जिला सीहोर में अवैध शराब ,जुआ, सट्टा माफियाओं के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना शाहंगज श्री पंकज वाडेकर के नेतृत्व मे कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वाडेकर को दिनांक 02 मई2024 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि ग्राम नांदनेर व तिल्लौट के बीच नर्मदा नदी के किनारे कुछ लोग ताश पत्तो से हार जीत का दाब लगाकर जुआ खेल रहे है, कि सूचना पर मेरे व्दारा हमराह फोर्स की दो टीम बनाकर मुखबीर व्दारा बताये स्थान नांदनेर व तिल्लौट के बीच नर्मदा नदी के किनारे पहुंचे, जहा देखा तो कुछ लोग खुली जगह मे इंमरजेंसी टार्च की रोशनी मे ताश पत्तो से हार जीत का दाब लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिन्हे योजनाबध्द तरीके से हमराह पुलिस बल की मदद से घेरा बंदी कर 13 व्यक्तियों को पकडा। उक्त आरोपीयो के कब्जे व फड से 64, 190/- रूपये व 52 ताश के पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
नाम आरोपी-
1. सुरेश सूर्यवंशी पिता प्रेम सिंह सूर्यवंशी उम्र 40 साल निवासी सतलापुर मंडीदीप थाना सतलापुर जिला रायसेन,
2 .मुकेश कुमार पिता शाटू लाल श्रोती उम्र 39 साल निवासी मोतलसिर थाना बरेली जिला रायसेन,
3. दंगल सिंह पिता रंतन सिंह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी ग्राम रानीगांव थाना सुहागपुर जिला नर्मदापुरम,
4. कुलदीप सिंह पिता किशोर सिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी रेहटी थाना रेहटी जिला सीहोर,
5. राकेश गुर्जर पिता रणछोर सिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी ग्राम मोतलसिर थाना बरेली जिला रायसेन,
6. लोकेश चौहान पिता लखन चौहान उम्र 34 साल निवासी बैतूल थाना बैतूल जिला बैतूल,
7. बबलू विश्वकर्मा पिता शंकरलाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी मंडीदीप थाना सतलापुर जिला रायसेन,
8. पहलाद धाकड पिता राधेलाल धाकड उम्र 35 साल निवासी छवारा थाना बरेली जिला रायसेन,
9. गजेन्द्र धाकड पिता भगवत सिंह धाकड उम्र 31 साल निवासी धोखेडा थाना बरेली जिला रायसेन,
10. परमू यादव पिता पूरन लाल यादव उम्र 48 साल निवासी मोतलसिर थाना बरेली जिला रायसेन,
11.सुदीप राजपूत पिता राजेश राजपूत उम्र 28 साल निवासी दतिया हाल निवासी सतलापुर थाना सतलापुर
जिला रायसेन,
12. अर्जुन सिंह चौहान पिता हरिराम चौहान उम्र 39 साल निवासी ग्राम रेहटी थाना रेहटी जिला सीहोर,
13. पकंज महेश्वरी पिता मोहनलाल महेश्वरी उम्र 28 साल निवासी रेहटी थाना रेहटी जिला सीहोर
सराहनीय कार्य – निरीक्षक पंकज वाडेकर, उनि बी.एल.मालवीय, सउनि करण सिंह परमार, सउनि बच्चन लाल कटान, प्र.आऱ. सतीश रनवीर, प्र.आर. 72 अनिल, आर. 88 नरेन्द्र चौरे, आर. 700 संदीप, आर. 804 सौरभ, आर. 781 रमेश दहीकर, आर. 310 आकाश दुवे, सैनिक विष्णु भार्गव
