– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
वैसे तो पैसे की हर किसी को जरूरत होती है। लेकिन अधिकतर लोग लोन का सहारा लेकर ही किसी भी कार्यो को गति देना है तो लोन लेकर उस कार्य को पूर्ण किया जाता है। लेकिन प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां लोन देने के समय तो ग्राहक को लुभा लेते है बाद में अधिक ऋण के जाल में ग्राहक को फंसा लेते है। कई माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां तो फर्जी दस्तावेज तक तैयार कर लेते है। ऐसी ही फाइनेंस कंपनियों पर प्रशासन ने दबिश दी है।
बिडीओ…
भैरुंदा नगर में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की भरमार हो चुकी है। ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासन को शिकायत की गई थी कि माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां ग्राम पंचायतों की फर्जी सील साइन किये हुए प्रमाण पत्रों के माध्यम से लोन बांट रही है साथ ही जो दस्तावेज उपयोग में लाएं जा रहे उसमे भी फर्जी सील साइन है। इस मामले की शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्यवाही की।
भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा तथा जनपद पंचायत सीईओ प्रबल अरजरिया सहित प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई करते हुए भैरुंदा के एवीओम फाइनेंस, 5 स्टार फाइनेंस दफ्तर पर दबिश देते हुए कार्रवाई की है।।परन्तु आशंका यह भी जताई जा रही है कि फर्जीवाड़े के और भी कई राज खुल सकते है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेजो को भी अपने कब्जे में लिया है।
मदनसिंह रघुवंशी, एसडीएम भैरुंदा
