नहीं हो पा रही, नर्मदा घाटों की साफ-सफाई, देखी जा रही अनदेखी…
– दीपक मालवीय, लाड़कुई
कई जगह नर्मदा को स्वच्छ साफ रखने के लिए घाटों पर दो समय झाड़ू लगती है। घाटों पर जो लोग कपड़े छोड़ जाते हैं उन्हें उठाकर साफ किया जाता है लेकिन कई घाट ऐसे हैं जो लापरवाही ओर अनदेखी देखी जा रहे हैं। यहां पर ना तो कोई देखने वाला है और ना ही सफाई करने वाला।
बता दे कि पिछले दिनों सत्तू अमावस्या पर आंवलीघाट मे लाखों श्रृदालु स्नान करने पहुंचे थे। प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु यहां पर आस्था की डुबकी लगाने आते है। अमावस्या के दिन यहां पर स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है। इस बार भी यहां पर करीब लाखो श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे थे।
बिगड़ी घाट की सूरत-
नर्मदा तट पर स्नान करने के बाद लोग यहां पर पूजन सामग्री छोड़ गए। इसी तरह स्नान में उपयोग किए कपड़ों को भी यहीं पर ही डालकर चले गए। यही कारण है कि अब आंवलीघाट पर कपड़ा और कचरा ही दिखाई दे रहा है। यहां पर खड़े होने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
श्रद्धालुओं में है रोष-
श्रद्धालुओं में इसे लेकर काफी रोष है। उनका कहना है कि इस तरह से घाटों को खराब किया जा रहा है। स्नान करने के बाद यदि श्रद्धालु यहीं पर कचरा डाल रहे है तो इसकी मुदानी कराई जाए या तो उसकी सफाई होना चाहिए, जिससे दूसरे लोग जो यहां आते हैं वे यहां पर स्नान कर सकें। ऐसी स्थिति में यहां पर स्नान करने में भी परेशानी हो रही है।
दूसरी तरफ साफ-सफाई–
वहीं यदि दूसरी तस्वीर देखी जाए तो वह होशंगाबाद तरफ की है। इसी घाट के उस पार का दृश्य देखेंगे तो वहां पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इसके बाद वहां पर सफाई हुई और इसके बाद घाट साफ सुथरा दिखाई दे रहा है। तो इस ओर सफाई को लेकर कोताही क्यों वरती जा रही है।