– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

भेरूंदा के जेता जी वर्ल्ड अकेडमी विद्यालय में 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि कुशल थोड़ी रहे, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का स्वागत तिलक, बैच एवं पुष्पमाला पहनाकर किया गया। तत्पश्चात अतिथि ने भारत माता का माल्यार्पण कर झंडा वंदन किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रारम्भ हुआ। जिसमें कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के छात्रों ने बहुत जोश के साथ अपनी प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, भाषण, कविता, नृत्य आदि शामिल थे।
बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए विगत वर्ष के परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी मे रहे, छात्र छात्राओ को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
गत वर्ष शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने पर छात्रो को भी उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान शाला संचालक द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया।

