गोपालपुर थाना अंतर्गत स्कूल मे छात्रा के साथ युवक ने की छेड़छाड़, परिजन ने थाने मे कराई FIR दर्ज…

15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर की घटना…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
15 अगस्त दिन गुरुवार को जहां पूरा देश 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा था, वही गोपालपुर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुकरवास के शासकीय स्कूल में कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने शाला में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़-छाड़ करने लगा, शिक्षक के विरोध करने पर युवक ने मौजूद शिक्षको से अभद्रता की, घटना के बाद स्कूल के प्राचार्य ने 100 डायल को सूचना दी। सूचना मिलते ही युवक को गोपालपुर पुलिस ने थाने ले गई, जिसके चलते परिजनों ने उक्त युवक के खिलाफ भेरूंदा थाने पहुंचकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया। परंतु 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश नहीं किया।
     आपको बता दें कि ग्राम सुकरवास के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा जब अपने ही स्कूल में सुरक्षित नहीं है तो भला लड़कियों की सुरक्षा को लेकर आप क्या अंदाजा लगा सकते हैं,
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि स्कूल में इतनी बड़ी घटना हो गई, परंतु स्कूल के शिक्षक द्वारा उक्त घटना की जानकारी अपने ही उच्च अधिकारियों को नही दी गई। जब इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी से लेनी चाही तो उनका कहना था की हमे जानकारी नही है कि इस प्रकार की कोई घटना हुई है। कहीं ना कहीं स्कूल प्राचार्य मामले को रफा दफा करने में लगे रहे।
       वही मामले ने तूल पकड़ा और परिजन ने भेरूंदा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वही परिजन का आरोप है कि दो दिन उपरांत भी आरोपी युवक को पुलिस ने कोर्ट में पेश नहीं किया, कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यवाही संदहे के घेरे में नजर आ रही है।

स्कूल प्राचार्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!