– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे एक फिर महिला स्टाफ के साथ अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका सीसीटीवी बिडीओ सोशल नेटवर्क पर जमकर वायरल हो रहा है।
मामला रेहटी शासकीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का है, जहाॅ नर्स के साथ मारपीट करते हुए युवक दिखाई दे रहा है रेहटी स्वास्थ केंद्र में शाम की शिफ्ट में एक मरीज के आटेंडर द्वारा महिला नर्स मोहिनी राजपूत के साथ मारपीट की, जिसकी रिपोर्ट भी मोहिनी राजपूत द्वारा रेहटी थाने पहुंचकर दर्ज कराई है।
बता दे कि यह पहली बार नहीं है, इससे पूर्व भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे महिला डॉक्टर से भी नशे में एक व्यक्ति बुलट के साथ हॉस्पिटल के अंदर घुसकर अभद्रता की जा चुकी है। लेकिन इस ओर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम नही किए जा रहे है।
इस तरह के माहोल से महिला कर्मचारियों में भय का माहोल है, जबकि जिला कलेक्टर द्वारा कुछ दिन पूर्व ही एक आदेश दिया गया था, कि हॉस्पिटल के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए गार्ड की नियुक्ति की जाए। एक बार फिर हुई इस घटना से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियो में रोष व्याप्त है।
