– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुधनी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मछबाई जोड़ पर एक खेत में 24 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।
वही जानकारी के अनुसार शव अनिकेत चौहान पिता नरेश चौहान निवासी ग्राम खैरी सिलगेना का बताया जा रहा है, जो कि निर्वस्त्र और सर कुचला हुआ पाय्पु गया पुलिस ने बताया कि शव का सर कुचला हुआ है और वह निर्वस्त्र है जिसको लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

खेत में मिला शव-
यह घटना बुदनी के शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मछबाई जोड़, होशंगाबाद बरेली मार्ग की बताई जा रही है। जहां खेत के अंदर 24 वर्षीय युवक अनिकेत पुत्र नरेश चौहान की लाश मिली। बताया जा रहा है कि अनिकेत कल खेत में काम करने के लिए गया था। जिसके बाद वो काफी देर तक घर नहीं लौटा, ऐसे में घबराए परिजनों ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन फ़ोन बंद होने के चलते अनिकेत से बात नहीं हो सकी। जिसके बाद परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
वही घटना 25 सितंबर देर रात्रि की बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्ट-मार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
