विभिन्न मांगों को लेकर की चर्चा…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
किसान स्वराज संगठन भेरूंदा के प्रतिनिधि मंडल को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल निवास पर मुलाकात कर किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की।
वही जानकारी देते हुए किसान स्वराज संगठन के अध्यक्ष भगवान सिंह यदुवंशी ने कहा कि सभी विषयों पर बिन्दु बार और सकारात्मक चर्चा की गई एवं किसानों का मांग पत्र सौंपा।
इस दौरान किसान स्वराज संगठन ने विस्तार से कृषि मंत्री को सभी विषयों से अवगत कराया। वही केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा भी आश्वासन दिया गया है कि सभी विषयों पर हम काम करेंगे और उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे। वही मक्का फसल पर श्री चौहान ने कहा कि यह प्रदेश सरकार का विषय है, इस विषय पर मुख्यमंत्री जी से चर्चा करूंगा और अगर प्रदेश सरकार मक्का खरीदी की मांग करती हैं तो उसे केंद्र से मंजूरी दिलाने की कोशिश रहेगी।
वही गेहूं, धान समर्थन मूल्य पर घोषणा अनुसार 2700/रूपए , वही 3100/ रूपए के सवाल पर उन्होंने कहा है कि इस पर काम हो रहा है, बड़े हुए रेट दिलाएंगे। सोयाबीन खरीदी पर 1108/ रू बोनस की मांग पर मध्यप्रदेश सरकार का विषय कहा और समर्थन मूल्य पर खरीदी की ही बात कही।
बुदनी-इन्दौर रेलवे लाईन से पीड़ित किसानों को लेकर कहा कि अभी मैंने काम रूकवा दिया है, स्पेशल पैकेज दिलाने की बात कहते हुए, इस विषय पर प्रदेश सरकार से बात हो रही है। जल्द निराकरण निकाला जाएगा। श्री यदुवंशी ने कहा कि बांकी सभी विषयों पर सार्थक चर्चा करते हुए कहा कि हम जल्द ही वर्क आउट करेंगे, ओर किसानों के साथ बातचीत कर हर संभव प्रयास करूंगा।
प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र जाट, जिला अध्यक्ष विष्णु डोड, प्रवक्ता शंकर पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह यदुवंशी, श्रवण पवार, मीडिया प्रभारी महेंद्र पवार, हरिसिंह कुशवाहा, देवेंद्र जाट, गंभीर बींदा, महेश भारी, राघवेन्द्र यदुवंशी, कमोद तोमर, संदीप कीर, आदि लोग मौजूद थे।