आमजन की शिकायतों का पूरी तत्परता और संवेदनशीलता से करें निराकरण- कलेक्टर श्री सिंह

हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने से कोई भी पात्र व्यक्ति न रहे वंचित – कलेक्टर श्री‍ सिंह

सभी प्रभावित किसानों को दिलाएं फसल बीमा का लाभ – कलेक्टर श्री सिंह

ग्रामीण विकास के कार्यों में तेजी लाएं – कलेक्टर श्री सिंह

वनाधिकार पट्टों का डिजिटलीकरण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

टीएल बैठक में ऐसी शिकायतें जो सीधे आमजन से जुड़ी हैं, उनका पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ निराकरण किया जाए। खासतौर पर हितग्राहीमूलक योजनाएं जिनसे पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना है, इनकी स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी से कार्यवाही की जाए। 

  • यह निर्देश कलेक्टर प्रवीण सिंह ने टीएल बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों का यह प्रयास होना चाहिए कि लोगों के काम जल्द से जल्द हो सकें और उन्हें उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समय पर मिले। समय-सीमा पत्रकों के निराकरण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने विभाग की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की आमजन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में जिले की नम्बर वन रैंक बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें।

ग्रामीण विकास के कार्यों में लाएं तेजी-

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का कार्य समय पर पूर्ण कराकर पोर्टल पर अपलोड कराया जाए, ताकि समय पर अगली किस्त की राशि मिल सके। कलेक्टर श्री सिंह ने वन क्षेत्रों में स्वीकृत पंचायतों के कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए वन विभाग को स्वीकृति की कार्यवाही जल्द से जल्द प्रदान करने के निर्देश दिए।

किसानों को दिलाएं फसल बीमा का लाभ-

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों एवं कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों की सोयाबीन की फसल को क्षति हुई है, उन्हें फसल बीमा का लाभ दिलाने के लिए किसानों की फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कराएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में बीमा कंपनी के कर्मचारी सर्वे के साथ-साथ बीमा के प्रकरण तैयार करने की कार्यवाही शीघ्रता से करें।

वनाधिकार पट्टों के डिजिटलीकरण के निर्देश-

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने वनाधिकार पट्टेधारियों के पट्टों को डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित रखने के लिए सभी पट्टों को डिजिटलीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वनाधिकार पट्टेधारियों के पट्टे क्षतिग्रस्त होने पर पट्टों की प्रति बनवाना आसान नही होता। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी वनाधिकार पट्टाधारी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे किसान जिनके माता की मृत्यु के उपरांत फौती नामांतरण नहीं हुए हैं, उन सभी के फौती नामांतरण के प्रकरण वन विभाग को निर्धारित समय सीमा में भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन ग्रामों से राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन तथा सामुदायिक दावों की कार्यवाही तत्परता से करने के निर्देश दिए।

भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण के कार्य में तेजी लाएं-

कलेक्टर श्री सिंह ने रेलवे, नेशनल हाईवे सहित विभिन्न विभागों एवं परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन की समीक्षा करते हुए स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, सिंचाई परियोजनाओं एवं अन्य शासकीय उपयोग के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही तेजगति से करने के निर्देश दिए।

बैठक थे मौजूद-

बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, जिला पंचायत प्रभारी सीईओ एवं संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, आनंद सिंह राजावत, एसडीएम जमील खान, तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!