क्षेत्र मे बना चर्चा का विषय…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा में उपचुनाव का प्रचार जोरों पर चल रहा है, दोनो ही दल आमने-सामने है, तो वही आरोप-प्रत्यारोप का बाज़ार भी गरम है। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल आदिवासी बाहुल्य गांव छापरी पहुंचे, जहां ग्रामीणजनो ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल का डीएपी खाद की बोरियों से तुलादान किया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
वही सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के किसान नेता राजेश पटेल ने कहा कि वर्तमान में डीएपी खाद ही अनमोल है, यह आसानी से किसानों को उपलब्ध नहीं हो रही है। केंद्र में हमारे क्षेत्र के सांसद शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री है, जिनकी कृषि को छोड़कर केवल चुनावी भाषण देने में रुचि है।
वही कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए, कहा कि भाजपा को सरकार में दो दशक से अधिक समय हो गया है। लेकिन वह आम जन को मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं करा पाई है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।
विजुअल तुलादान के