– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुधनी में 13 नवंबर को विधानसभा के उपचुनाव संपन्न होना हैं, वही दीपावली के पश्चात कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की प्रत्याशी के साथ वरिष्ठ नेता पदाधिकारी प्रतिदिन जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।
इसी तारतम्य में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की टीम भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं, ओर डोर टू डोर जनसंपर्क कर शिवराज सरकार द्वारा किए गए, विकास कार्यों, जनहितैषी चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में लोगों को अवगत कराया जा रहा हैं।
कार्तिकेय सिंह चौहान
वही आज बुदनी विधान सभा क्षेत्र भेरूंदा के ग्राम लाड़कुई मे बूथ स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमे लाड़कुई मंडल के तीन शक्ति केंद्र की बैठक का आयोजन किया गया, इस आयोजन मे राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा, युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ बडी संख्या मे भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
करणसिंह वर्मा,
वही कार्तिकेय सिंह चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग जी जान से जुट जाए, प्रत्येक घर पर पहुंचकर भाजपा सरकार और जननायक शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ से अवगत कराए ओर भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में मतदान करवाने की अपील करें।