– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुदनी विधान सभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपादित करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
उसी क्रम मे आज भैरूंदा अनुभाग के भैरूंदा थाना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों लाडकुई, औझा मोहल्ला, गोंडी मोहल्ला, मियां मोहल्ला व ग्राम सेमलपानी, गुलरपुरा, पलासी, छिदगांव मौजी मे CISF की कंपनी एवं थाना बल द्वारा एरिया डोमीनेशन फ्लैग मार्च किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही का उद्देशय लोगों से संवाद करना एवं उन्हें बिना किसी भय, प्रलोभन या प्रभाव के अपने विवेकानुसार मत का प्रयोग करने हेतु आश्वस्त करना था, साथ ही लोगों को अधिक से अधिक संख्या मे मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच संवाद स्थापित किया गया और उन्हें हर परिस्थिति मे पुलिस सहायता हेतु आश्वस्त किया गया।