आष्टा के गुराडिया रूपचंद में खेत पर अकेली काम कर रही थी महिला
पुलिस मामले की जांच में जुटी…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
आष्टा थाना के गुराडिया रूपचंद गांव में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। बदमाशों ने खेत पर काम कर रही अकेली बुजुर्ग महिला के पैरों से चांदी की कड़ी निकालने के लिए उसके दोनों पैर काट दिए। उसके बाद गला घोंटकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार गुराडिया रुपचंद निवासी मोतन बाई पत्नी हमीर सिंह मालवीय उम्र 75 वर्ष प्रतिदिन की तरह शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब अपने खेत पर गई थी। जब वह शाम को 05 बजे तक भी घर नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश शुरू की। इस दौरान खेत के नजदीक नाले के पास महिला के पैर कटा शव मिला, इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना से ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रही है।
परिजनों के अनुसार महिला के पैरों में चांदी की कड़ी थी जो गायब है, सूचना मिलने पर आष्टा थाना टीआई रविंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

इस संबंध में एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि शव को देखते हुए प्रथम दृष्टता लग रहा है कि अज्ञात आरोपियों ने पहले बुजुर्ग महिला का गला घोंट कर हत्या की। उसके बाद दोनों पैर कांटे। फिर चांदी के आभूषण कड़ी निकाली।
