– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
13 नवंबर को बुदनी विधान सभा में उपचुनाव संपन्न होना है, इसी को लेकर बुदनी विधान सभा मे स्वीप गतिविधियो के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी तारतम्य मे प्रांतीय शिक्षक संघ भेरूंदा द्वारा लोकतंत्र के इस महोत्सव मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए, दीपोत्सव मनाया गया। इस दीपोत्सव मे मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रांतीय शिक्षक संघ भेरूंदा द्वारा दुर्गा चौक स्थित विजय स्तंभ पर दीप प्रज्वलन कर रोशनी के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए, अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया। वही सदस्यों ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने एवं विकास की प्रक्रिया में भागीदार बनने के लिए मतदान करना आवश्यक है।
दीप प्रज्वलन कर किया जागरूक
वही निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता परिचय पत्र के अलावा अन्य पहचान पत्र जो मतदान के लिए मान्य होंगे। ओर उनके जरिए भी मतदान किया जा सकेंगे। इस बात की जानकारी भी दी गई। इस दौरान मतदाता जागरूकता के लिए नारे भी लगाए, ओर रंगोली बनाकर शतप्रतिशत मतदान की अपील की गई।
बलराम पंवार, शिक्षक
इस मौके पर संघ के सतीश त्यागी , बलराम पंवार प्रदीप नागिया, राजेंद्र परमार, दिनेश शर्मा, विजय बजाज, भीम सिंह कीर, गोविंद मीणा, महेश राजपूत, मुरारी लाल सोनी, राजेश गौड़, आनंद सिंह भाटी, विजय मीणा, भगवत मालवीय, जीवन मेहरा, सूरज सिंह पंवार, दिनेश राय, हेमलता परिहार, दिनेश मालवीय, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, रुप सिंह डाबरे, दयाराम जाट, शानू कालमोर, राधेश्याम गौर, दीनदयाल मालवीय, शेर सिंह पंवार, प्रहलाद सिंह पंवार, बनप सिंह, मुहासी, राजेश मेहरा, विजेंद्र यादव, नीलेश वर्मा, नंद किशोर पटेल, महेश जाट, प्रीतम माधव,प्रेम किशोर पंवार, जगदीश मेहरा, लखन यादव,रामभरोसे सेन, मनोज विश्वकर्मा, संतोष वर्मा, कैलाश मीना सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।