भैरूंदा में नहीं सुधर सकी व्यवस्था, पूरे दिन सडक़ रही जाम – अब चार दिन तक मंडी में बंद रहेगा नीलामी कार्य
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
भैरूंदा नगर की कृषि उपज मंडी में किसान पहले ही अव्यवस्था को लेकर परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर लाडक़ुई की उपमंडी में भी किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां भी एक माह से मंडी में लगे तोल कांटा बंद होने से किसानों की उपज की नीलामी के बाद उसका तोल कराने उन्हें एक किमी. दूर प्रायवेट तोल कांटे पर जाना पड़ रहा हैं। ऐसी स्थिति में किसानों को दो किमी. का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा हैं, इसक बाद उसकी उपज तुल पा रही हैं। इस व्यवस्था से किसानों को ईंधन खर्च के साथ ही समय भी लग रहा हैं। तोल कराने के दौरान सडक़ो पर जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही हैं।
कृषि उप मंड लाड़कुई…
उल्लेखनीय हैं कि इस वर्ष क्षेत्र में मक्का उपज का विपुल उत्पादन होने से कृषि उपज मंडी में व्यवस्थाएं संभल नहीं पा रही हैं। भैरूंदा कृ़षि उपज मंडी में जहां प्रतिदिन 25 हजार क्विंटल की आवक बनी हुई हैं तो वहीं लाडक़ुई व गोपालपुर मंडी में आवक का सिलसिला लगातार जारी हैं। मक्का की अधिक उपज आने से मंडी में स्थानाभाव की समस्या यथावत् बनी हुई हैं। भैरूंदा में तो पिछले एक पखवाड़े से उपज की नीलामी कराने के लिए मंडी समिति को प्रायवेट भूमि का सहारा लेना पड़ा। अब जमीन मालिक के आपत्ति लेने से मंडी के सामने उपज की नीलामी का संकट उत्पन्न हो गया हैं।
ऐसी स्थिति में आज शनिवार को बैंक अवकाश, रविवार शासकीय अवकाश होने के साथ ही दो दिनों तक व्यापारियों द्वारा नीलामी कार्य बंद रखे जाने का आवेदन मंडी समिति को दिया जा चुका हैं। ऐसी स्थिति में आगामी चार दिनों तक मंडी में नीलामी कार्य बंद रखा गया हैं। आगामी 25 नवंबर को मंडी में नीलामी कार्य शुरु होगा। इस दौरान अव्यवस्था की स्थिति फिर से देखने को मिलेगी।
लाडक़ुई मंडी का धरम कांटा पड़ा खराब – समिति का कहना सोमवार से व्यवस्था होगी दुरुस्त-
लाडक़ुई कृषि उपज मंडी में पिछले एक माह से खरीदी का सिलसिला जारी हैं। लेकिन कुछ दिनों तक आवक कम होने से किसानों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। लेकिन अब जैसे-जैसे आवक बड़ रही हैं, किसानों की समस्या भी बडऩे लगी हैं। किसानों ने बताया कि मंडी में पिछले कई माह से तोल कांटा खराब पड़ा हैं, जिसके चलतें हमें उपज की नीलामी होने के बाद उपज का तोल कराने के लिए लाडक़ुई के एक निजी वेयर हाऊस पर जाना पड़ रहा हैं, जिससे हमें आने-जाने में चार चक्कर लग रहे हैं, दो किमी. का अतिरिक्त चक्कर लगने से हमें ईंधन खर्च के साथ ही समय भी ज्यादा लग रहा हैं। इस मामले में मंडी समिति का कहना हैं कि मंडी में सोमवार से व्यवस्था दुरुस्त कर ली जायेगी। किसानों की उपज का तौल मंडी में किया जायेगा।
मुख्य मार्ग पर लग रहा जाम
हाईवे पर लग रहा जाम–
लाडक़ुई कृषि उपज मंडी में नीलामी के बाद उपज को लेकर मुख्य मार्ग से बाबा वेयर हाउस पहुंचते है। जहॉ सैकड़ो की संख्या में ट्रॉली मुख्य मार्ग पर लगने से यहां जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति शुक्रवार को भैरूंदा में भी अनवरत् जारी रही। हालांकि अब माना जा रहा हैं कि आगामी समय से इस व्यवस्था से आम नागरिकों को निजात मिल सकती हैं। इधर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के बाद प्रशासन द्वारा पारदीपुरा में कब्जाधारियों से जमीन को मुक्त कराकर यहां नीलामी की प्रक्रिया शुुरु करवाने की बात कह रहा हैं। जिससे जाम के हालातों से कुछ हद तक निजात मिलने की उम्मीद हैं।
सोमवार को सुबह 7 बजे से मिलेगा प्रवेश-
कृषि उपज मंडी समिति द्वारा समस्त किसानों को सूचित किया गया है कि 23 और 24 को बैंक अवकाश के अलावा रविवार को सप्ताहिक अवकाश होने से दो दिन मंडी में नीलामी कार्य नहीं होगा। 25 नवम्बर सोमवार को प्रातः 7 बजे मंडी प्रागंण में ट्रैक्टर-ट्रालियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसलिए कोई भी किसान रात में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मंडी न आये।
