रेहटी पुलिस ने चोरी गए ट्रेक्टर को 24 घंटे के अन्दर किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में हो रहे चोरी को रोकने एवं चोरो को पकडने के दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर जप्त किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी रियाज खाँ पिता फरियाद खाँ उम्र 30 साल निवासी ग्राम चकल्दी ने रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 25/11/24 को मैने अपना आयसर कम्पनी सिल्वर कलर का टेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन क्रं MP37-ZE-1789 को मेरा ड्रायवर मोहित उईके ने रात करीबन 09 बजे अपने घर के सामने रोड पर कोसमी में खडा करके सो गया था जब सुबह करीबन 06 बजे मोहित उईके उठकर देखा तो टेक्टर खडा नही मिला। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 574/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गीतेश गर्ग, एसडीओपी महोदय बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के द्वारा एक टीम उनि दीपक सर्राटी के नेतृत्व में गठित की। उक्त प्रकरण में विवेचना के ग्राम बोरी नहर के पास रोड पर सिल्वर कलर का आयसर ट्रेक्टर क्रमांक MP37-ZE-1789 को रोककर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रतीक गौड पिता भंवरसिंह गौड उम्र 20 निवासी बरखेडा का होना बताया जिससे ट्रेक्टर संबंध मे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से ट्रेक्टर क्रमांक MP37-ZE-1789 कीमती 8,00,000/- रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि दीपक सर्राटी, आर. अभिषेक यादव, आर. जितेन्द्र गौर,आर. रामूलाल उइके, आर. प्रवीण सोलंकी, आर. विकाश की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!