भैरूंदा पुलिस ने ऑटोपार्ट्स की दुकान में हुई, नगदी चोरी का किया खुलासा…

चोरी गया मशरूका कुल 54800/ रुपये नगद बरामद

01 बाल अपचारी सहित कुल दो संदेही हिरासत में।

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

दिनांक 30/11/2024 को फरियादी ओम बहादुर ने थाना भेरूंदा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात चोर इसकी ऑटोपार्ट्स की खुली दुकान के काउंटर के दराज में रखें नगदी 60 हजार रुपए चुराकर ले गये हैं जिसकी रिपोर्ट पर थाना भैरूंदा में अपराध क्र0 618/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाहीअपराध पंजीयन के पश्चात सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा चोरी गया मशरुका की बरामदगी एवं अज्ञात आरोपीगण की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरुंदा द्वारा एक टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार चोरी गया मशरुका एंव अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की गई। दौराने तलाश पतारसी मुखबिर सूचना, सीसीटीवी कैमरे से अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी की जिसमे दिनांक 01-12- 24 को एक बाल अपचारी एवं एक आरोपी रिंकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जो दोनों द्वारा घटना करना स्वीकार किया एवं बाल अपचारी के कब्जे से चोरी गए 28,300/ रुपए एवं आरोपी रिंकेश पिता तुलसीराम उईके उम्र 20 साल निवासी खरसानिया तहसील भैरुंदा सीहोर के कब्जे से 26,500/ रुपए नगदी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी एवं बाल अपचारी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
अपराध का तरीका बाल अपचारी एवं आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि ये सुनी खुली दुकानों और मकानों के आसपास घूमते रहते हैं एवं मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।
सराहनीय योगदान– उपरोक्त कार्यवाही में प्रआर राजेंद्र, प्रआर राम मनोहर, आरक्षक आनंद गुर्जर, आर राजीव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!