– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में SDOP भैरुंदा द्वारा अवैध जुआ की सुचना मिलने पर द्वारा थाना प्रभारी रेहटी ओर थाना प्रभारी भैरूंदा के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर, चौकी लाडकुई के पास एवं थाना रेहटी क्षेत्र में ग्राम मोगरा खेड़ा के जंगल में जुए के फड़ पर दबिश देकर ताश पत्ते पर रूपए से हार जीत का खेल जुआ खेलते हुए नौ लोगो को गिरफ्तार किया, तो वही दो लोग मौके से फरार हो गए।

- महेंद्र पिता कैलाश तवर निवासी रहतगांव जिला हरदा,
- निर्मल पिता मूरत सिंह यादव निवासी राला थाना भैरूंदा
- पीयूष पिता राकेश पाण्डेय निवासी नेमावर जिला देवास
- सद्दाम पिता बद्दूखान निवासी लाडकुई थाना भैरुंदा
- राम कृष्ण पिता नानूराम गुर्जर निवासी नेमावर जिला देवास
- रियाज पिता रज्जाक खान निवासी खेड़ीपूरा थाना कोतवाली जिला हरदा
- नारायण पिता मांगीलाल जाट निवासी कुडगांव थाना नेमावर जिला देवास
- मदन पिता शिवराम गुर्जर निवासी अजनास थाना खातेगांव जिला देवास
- अकरम पिता शफिक मिर्जा निवासी कस्बा सीहोर थाना कोतवाली को मौके से पकड़ा, तो वही बबलू मुकाती निवासी लाडकुई, खट्टा मुकाती निवासी लाडकुई मौके से फरार होने में सफल रहे।
उपरोक्त आरोपीयों से मौके पर 1,22,300/- रूपए (एक लाख बाइस हजार तीन सौ रुपए) जप्त किए गए। वही रेहटी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए, अपराध क्रमांक 607/24 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर सभी आरोपीयों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
