पार्वती काली सिंध राष्ट्रीय परियोजनान्तर्गत के गावों में “राम” जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन…

25 दिसम्बर तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

जिले में पार्वती काली सिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के संभावित लाभावित गावों में “राम” जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन एवं जल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन तथा 17 दिसम्बर को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के कियान्वयन के लिए प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्वों का निर्धाण कर अधिकारीयों एवं कर कार्य सौपे गया है। जारी आदेशानुसार 17 दिसम्बर को लाभाविंत 110 ग्रामों से श्यामपुर के लिए बाईक, वाहन रैली और किसान सम्मेलन श्यामपुर में किया जाना है। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी सीहोर एवं सीईओ जनपद पंचायत को कार्य सौपा गया है।

प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री टाले द्वारा जारी अदेशानुसार 18 दिसम्बर को परियोंजनान्तर्गत लाभाविंत समस्त ग्रामों में जल आधारित संदेशों का दीवर लेखन कार्य, इसी प्रकार 19 दिसम्बर को दीप प्रचवलन भजन संख्या समस्त लाभाविंत ग्रामों एवं सार्वजनिक स्थलों पर किया जाना है इसके लिए सीओ जनपद पंचायत सीहोर को दायित्व सौपा गया है। इसी क्रम में 20 दिसम्बर को किसान प्रशिक्षण का आयोजन पार्वती काली सिंध लिंक परियोजना के संदर्भ परिचर्चा का आयोजन संबंधित ग्रामों के समस्त कृषक इस कार्य का दायित्व उप संचालक कृषि विभाग, 23 दिसम्बर को नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम लाभाविंत ग्रामों में सार्वजनिक स्थलों पर लाभाविंत ग्रामों के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं इसके लिए सीईओ जनपद सीहोर, 24 दिसम्बर को ग्रामों के विद्यालयों में जल पर केन्दित चित्रकला प्रतियोगिता एवं पार्वती काली सिंध लिंक परियोजना के संदर्भ मे परिचर्चा के कार्य बीईओ/बीआरसी सीहोर को सौपा गया है। इसी प्रकार 25 दिसम्बर को महाविद्यालयों में जल पर केन्दित युवा संवाद पार्वती काली सिंध लिंक परियोजना पर परिचर्चा का कार्य प्राचार्य उच्च शिक्षा को सौपा गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सीहोर, 17 दिसम्बर 2024 को आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में, अतिथिगण तथा किसान सम्मेलन में आये समस्त प्रतिभागियों एवं समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करेगें। तथा सभा स्थल पर आमजन के अवलोकन के लिए प्रर्दशनी का आयोजन जल संसाधन विभाग, को दायित्व सौपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!