– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को फरियादी उम्र 45 वर्ष ने थाना भेरूंदा में उपस्थित होकर सूचना दी, कि उसकी नाबालिक बेटी उम्र 16 वर्ष पिछले तीन दिनो से लापता है, जिसकी हर जगह तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नही मिली कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 639/24 धारा – 137(2) बीएनएस पंजीबध्द किया गया।
पुलिस कार्यवाही– सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूँदा द्वारा अपृहरता व संदेही की तलाश हेतु टीम गठित की गई। आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त की।
जिसके परिणाम स्वरुप रिपोर्ट पंजीबध्द होने के 02 घण्टे के भीतर ही अपृहरता को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई। तत्पश्चात अपृहरता के कथन लेने एवं मेडिकल परीक्षण कराने उपरान्त अपृहरता को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। अपृहरता को बाल अपचारी आरोपी उम्र 17 वर्ष के कब्जे से दस्तयाब किया गया, बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय पेश किया गया।