रेहटी पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में सनसनीखेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना के 24 घंटे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी बबलू बारेला पिता कानसिंह बारेला निवासी ग्राम आमाझिरी ने रिपोर्ट किया कि मेरे पास गाँव आमाझिरी से रूपा बारेला पिता लखन बारेला ने फोन पर बताया कि तुम्हारे पिताजी शांत हो गये है, तुम्हारे जीजा गेंदालाल और तुम्हारे पिता की लडाई हुई थी, लडाई में आयी चोटो के कारण तुम्हारे पिताजी की मृत्यु हो गयी है। खबर मिलने पर मै अपने गाँव आमाझिरी पहुँचा मेरे पिताजी घर के पास गेंहू के खेत में ओंधे मुँह पडे हुये थे। जिनकी मृत्यु हो चुकी थी और नाक से खून निकल रहा था, शर्ट मे खून लगा था सिर, घुटने व पीट में चोटो के निशान थे, मेरे पिताजी के साथ मेरे जीजा गेंदालाल बारेला पिता चतरसिंह बारेला निवासी आमाझिरी ने मारपीट की है। जिससे आई चोटो के कारण उनकी मृत्यु हो गई, मेरे जीजा गेंदालाल बारेला ने मेरे पिताजी की हत्या की, कि रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक. 620/24 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही – प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गीतेश गर्ग, एसडीओपी महोदय बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के द्वारा एक टीम गठित की। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरक सूचना एंव सायबर सेल से प्राप्त सूचनाओं से आरोपी गेदालाल उर्फ गेंदाराम बारेला पिता चतरसिंह बारेला निवासी आमाझिरी को आमाझिरी के जंगल अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर आपसी विवाद के कारण पत्थर से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त पत्थर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में टीम प्रभारी थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि दीपक सर्राटी, सउनि राजेश यादव, सउनि श्यामलाल वर्मा, प्र.आर. सुमेर सिंह, आर. सुरेश मालवीय, आर. लवकेश जाट, आर. अभिषेक यादव, आर. रामू उईके, आर. प्रवीण, आर आमीन शाह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!