आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर एम.एस.डाबर वन मंडलाधिकारी सीहोर के निर्देशन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी लाइकुई प्रकाशचंद्र उईके के द्वारा दल का गठन किया गया। दल द्वारा लाड़कुई से मरियाडो मार्ग की निगरानी करने के दौरान वन विभाग को सुबह के लगभग 06 बजे वाहन आने की सूचना प्राप्त हुई।
वही सूचना मिलते ही वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त वाहन को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया, वन अमले को देखते ही वाहन चालक वाहन को तेज रफ्तार से भागने लगा, जिसका पीछा करने पर मरियाडो के पास रोड किनारे मोटरसाइकिल सहित वन उपज छोड़कर जंगल की ओर भागने में सफल रहे।
वनोपज 06 नग कीमत 15,000 /- एवं मोटरसाइकिल की कीमत 60,000/- रुपए वन अमले द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई।