बुधनी के भैरुंदा क्षेत्र अंतर्गत वन परिक्षेत्र लाड़कुई के वनकर्मियों के साथ हुई अभद्रता व शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न वाले मामले को लेकर वनकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।, क्योकिं 28 दिसंबर,2024 की घटना के बाद से अभी तक भैरुंदा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया।
एसडीओ बुदनी को सौपा ज्ञापन…
वही लाड़कुई वनकर्मियो द्वारा उप वन मंडलाधिकारी बुदनी सुकृति ओसवाल को सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह के नाम आवेदन सौपकर उक्त लोगो पर कार्यवाही की मांग की। वही वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एस.एस. राजपूत ने कहा कि अगर जल्द कार्यवाही नही होती है, तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
बता दे कि दिनांक 28-29 दिसंबर 2024 की दरम्यानी रात को वन विभाग के कर्मचारी सागौन की सिल्लियो की जप्ती करने जाने के दौरान 6 से 7 लोगो द्वारा रास्ता रोककर अड़ीबाजी, कार्य मे बाधा व अभद्रता के मामले मे वनकर्मीयो द्वारा थाना भेरूंदा मे कार्यवाही हेतु आवेदन दिया गया था। लेकिन पुलिस द्वारा आज दिनांक तक कार्यवाही नही किए जाने को लेकर उप वन मंडलाधिकारी बुदनी सुकृति ओसवाल को सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह के नाम आवेदन सौपकर उक्त लोगो पर कार्यवाही की मांग की है। वही चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त लोगो पर कार्यवाही नही की गई, तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा, जिसकी तमाम जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।