नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, ढाई महीने से चल रहा था फरार, न्यायालय पेश कर भेजा जेल…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

दिनांक 19/10/2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया कि इसकी नाबालिक बालिका उम्र 14 साल 04 माह घर पर अकेली थी, शाम 07.30 बजे बालिका जब घर पर नहीं मिली, तो परिवार के लोगों ने नाबालिक बालिका को आसपास, मोहल्ले व रिश्तेदारी में तलाश किया कोई पता नहीं चला। परिजन ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 495/24 धारा 132(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा दो टीम गठित की गई थी। पुलिस की टीम द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संदेही सूरज धनवारे को जिला छत्रपती संभाजीनगर शहर, महाराष्ट पहुंचे जहाँ अपहर्ता को संदेही सूरज धनवारे के कब्जे से दस्तयाब किया गया। अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लिए गए, जिसमें बताया कि आरोपी सूरज धनवारे द्वारा उसके साथ उसके दुष्कर्म किया गया। वही पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में उनि पूजा सिहं राजपूत, उनि राजेश यादव, प्रआर0 176 दिनेश जाट, आरक्षक सचिन कालेन एवं प्रआर सुशील साल्वे साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।
