– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर में आबकारी विभाग द्वारा लगभग 18 लाख रुपए की जप्त की गई, अवैध शराब पर बुलडोजर चलाकर
नष्ट की गई, शराब लगभग 6 हजार वर्ग लीटर (65 हजार लीटर) थी, जिसको आज कलेक्टर के निर्देश पर नष्ट किया गया।नष्ट की अवैध शराब
उक्त शराब को नष्ट करने के लिए सीहोर कलेक्टर ने एक समिति बनाई, जिसकी नीगरानी में शराब को नष्ट किया गया।
प्रवीण सिंह कलेक्टर सीहोर
