सूदखोरी के खिलाफ रेहटी पुलिस की कार्यवाही, गिरफ्तार कर आरोपी को किया जेल दाखिल…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में कर्जदारो को परेशान कर अवैध वसूली एवं सूदखोरी पर नियंत्रण करने के लिये दिये गये निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही सूदखोरी के खिलाफ रेहटी पुलिस की कार्यवाही, गिरफ्तार कर आरोपी को किया जेल दाखिल… हुये सूदखोर के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
फरियादी अनुराग चौहान निवासी वार्ड 04 होली टेकरा रेहटी जिनकी कृषि कार्य एवं इलेक्ट्रानिक सामान बेचने की दुकान है। फरियादी ने बताया कि उन्होंने अपने परिचित नीलेश आसवानी पिता वासुदेव आसवानी निवासी आवास कालोनी रेहटी से कृषि कार्य एवं इलेक्ट्रानिक्स का सामान खरीदने के लिये फोन-पे के माध्यम से अलग अलग तारीख पर उधार रूपये कुल 6.52.939/-रूपये (छः लाख बावन हजार नौ सौ उन्नतालीस ) ब्याज से लिये थे। जब फरियादी ने उधार रुपये 03 रूपये प्रतिशत ब्याज से वापस करने चाहे, तब आरोपी ने ब्याज की राशि अलग-अलग रेट से कुछ रूपये 10 प्रतिशत, 15 प्रतिशत एवं 20 प्रतिशत से ब्याज लगाकर ब्याज सहित राशि 20.75.591/- रूपये (बीस लाख पच्चतर हजार पांच सौ इक्कानवे) नीलेश आसवानी द्वारा फोन-पे के माध्यम से प्राप्त किए गए। उसके बाद भी नीलेश आसवानी ने और अधिक ब्याज के पैसे की मांग की एवं ना देने पर घर एवं दुकान पर आकर फरियादी को धमकाया गया। साथ ही फरियादी से ब्याज के तीस लाख रूपये देने की अड़ीबाजी की और ना देने पर होण्डा कार को छुडाने का प्रयास किया। रिपोर्ट पर से सूदखोरी का प्रकरण पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार आरोपी ने अन्य आवेदकों से भी उनकी गाडी हड़प कर अधिक ब्याज लगाकर रूपये की अवैध माँग करने का आवदेन पत्र थाने में दिया गया। जिसमे पृथक से जांच जारी हैं।

पुलिस द्वारा कार्यवाही
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये, पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के माग मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के द्वारा एक टीम उनि नंदराम अहिरवार के नेतृत्व में गठित की। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी नीलेश आसवानी उर्फ नीलू पिता स्व. वासुदेव आसवानी उम्र 26 साल निवासी आवास कालोनी रेहटी थाना रेहटी को दिनांक 10 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल दाखिल किया।

सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि नन्दराम अहिरवार, प्रआर 632 जीवन सिंह कीर, आर.557 लवकेश जाट आर. 187 विकास नागर आर. 192 सुबोध सिंह सैनिक 95 विनोद वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!