भेरूंदा पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार पर की कार्यवाही, चाइनीज मांझा के दो पैकेट किए जप्त…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

भैरूंदा पुलिस ने मांझा बेचने वाले दुकानदारों की चैकिंग की गई, चाइनीज मांझा बेचने वाले एक दुकानदार पर की कार्यवाही, चाइनीज मांझा के दो पैकेट जप्त किया।

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा वर्तमान में पतंग उड़ाने के दौरान चाइनीज मांझा के उपयोग के कारण कई गम्भीर घटनाएं होने की संभावना को देखते हुए, चाइनीज मांझा का उपयोग करने वाले एवं विक्रेता के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के पालन में अति पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा मांझा विक्रेता वाले कई दुकानों पर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कस्बे में साईं चौराहे स्थित दुकान भाग्यश्री किराना स्टोर संचालक पंकज सोनी पिता राजेंद्र सोनी उम्र 36 साल निवासी वार्ड नंबर 10, राधेश्याम कॉलोनी भैरुंदा की दुकान में चाइनीज मांझा के दो पैकेट/चकरी पाए गए। जो आरोपी दुकान संचालक का कृत्य धारा 223 बीएनएस के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने से आरोपी के कब्जे से मिले चाइनीज मांझा के पैकेट को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर अपराध धारा 223 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जनता एवं दुकानदारों से अपील

1.चाइनीज मांझा से पक्षियों के घायल होने एवं मृत्यु होने की संभावना रहती हैं।
2.सड़क पर चलने वाले बाइक सवार के भी घायल एवं मृत्यु होने की घटना हो सकती हैं।
3.चाइनीज मांझे में सिंथेटिक मटेरियल होने से त्वरित आग लगने की संभावना होती हैं।
4.चाइनीज मांझे के बिजली के तारो में उलझने से बिजली सप्लाई प्रभावित होती हैं।

वही पतंग उड़ाने वाले सभी लोगों एवं दुकानदारों से अपील हैं कि पतंग उड़ाने के दौरान चाइनीज मांझे का उपयोग एवं विक्रय नहीं करे। उपयोग एवं विक्रय करने की स्थिति में वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
सीहोर पुलिस द्वारा जनहित में जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!