लाड़कुई वन अमले ने तीन मोटरसाइकिल सहित 12 नग सागौन की सिल्लिया की जप्त…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

आज दिनांक 15 जनवरी2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एम.एस.डाबर वन मंडलाधिकारी सीहोर के निर्देशन एवं प्रकाशचंद्र उईके वन परिक्षेत्र अधिकारी लाड़कुई के द्वारा दो अलग-अलग दल का गठन किया गया।

जप्त वनोपज मोटरसाइकिल

प्रथम दल में शरद रंजन (कार्यवाहक वनपाल) परिक्षेत्र सहायक नयापुरा के हमराह यशवंत गोयल वनरक्षक, अमर सिंह रावत वनरक्षक, रायसिंह बारेला स्थाई कर्मी, महेन्द्र सुरक्षा श्रमिक, रामनिवास यादव वाहन चालक
दुसरे दल में श्याम सुंदर राजपूत वनरक्षक, तेरसिह बारेला सुरक्षा श्रमिक, अर्जुन यादव वाहन चालक, सफिक सुरक्षा श्रमिक द्वारा दो अलग-अलग सुनेड़ से पाचौर मार्ग एवं झिरनिया से पलासी मार्ग कि निगरानी की जा रही थी।

इसी दौरान रात्रि के लगभग 12 से 05 बजे के बीच अलग अलग स्थानों से वाहन आने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही वन अमला तत्काल अलर्ट होकर उक्त वाहन को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया, वन अमले को देखते ही वाहन चालक वाहन को लकड़ी सहित छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मोटरसाइकिल में बंधी सागौन सिल्लिया 12 नग एवं तीन मोटरसाइकिल को जप्त कर शासकीय वाहन में रखने के पश्चात टार्च की सहायता से आसपास अपराधियों की तलाश की गई। लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया, जप्त वाहन एवं सागौन सिल्लियो को रेंज प्रांगण लाड़कुई लाया गया। तत्पश्चात जप्त की गई वनोपज की मापन कार्य उपरांत 12 नग सागौन सिल्लियाॅ 0.498 घन मीटर पाई गई, जिसकी कीमत 26,892/- एवं मोटरसाइकिल की कीमत 36,000/- रुपए बताई जा रही है।

वन विभाग द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) “क” एवं मध्यप्रदेश वनोपज व्यापार अधिनियम 1969 की धारा 5 (1), 15, 16 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!