भेरुंदा पुलिस ने नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
फरियादिया द्वारा थाना भेरूंदा में सूचना दी गई, कि इसकी नाबालिक लड़की दिनांक 24 अगस्त 2023 को सुबह करीबन 04 बजे घर से बिना बताएं कही चली गई है, जिसकी तलाश आसपास एवम रिश्तेदारी में की कोई पता नहीं चला। नाबालिक लङकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भेरुंदा में अपराध क्रमांक 630/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सीहोर महोदय दीपक कुमार शुक्ला द्वारा नाबालिक बालक-बालिका एवं गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया गया हैं। इसी के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2025 को अपहृता को आरोपी राजेंद्र पिता स्व.हीरालाल मेहरा निवासी जोगला थाना भेरुंदा के कब्जे से दस्तयाब किया गया। अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लिया जिसने बताया कि आरोपी राजेंद्र मेहरा के द्वारा उसके साथ उसकी मर्जी के बिना शारीरक दुष्कर्म किया गया। भेरुंदा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

सराहनीय भूमिकाउक्त कार्यवाही में आरक्षक 757 दीनबंधु पाटीदार, sk 272 ओमप्रकाश विश्वकर्मा, sk 150 पवन सोमानी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!