अवैध गैस भंडारण पर कोतवाली पुलिस सीहोर द्वारा की कार्यवाही…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

दिनांक 15 जनवरी 2025 को सूचना मिली की इंदौर-भोपाल हाईवे पर नायरा पेट्रोल पम्प के पीछे जहाँ पर एक टीन शेड बना हुआ है, अवैध रूप से गैस रिफलिंग होता है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त कर तत्काल उपनिरी. श्यामकुमार सूर्यवंशी, सउनि पतिराम पाटिल, प्र.आर. 205 रुपेश वर्मा को रवाना किया गया।

जहाँ पर टीन शेड के पीछे की तरफ गैस की टंकिया जंजीरो से बंधी हुई रखी हुई थी गैस की टंकियो के पास एक इलेक्ट्रानिक चार्जवेल तोल काटा तथा एक पाँच ज्वाईंटर पाँच काले पाईप लगे होकर चार पाईपो में लगे छोटे नोजल तथा एक बडा नोजल तथा एक फिल्टर पाईप जिसमे एक तरफ फिल्टर तथा दूसरे तरफ छोटा नोजल लगा हुआ है तथा 03 गैस ट्रांसलेंट पाईप 08-08 इंच के रखे हुऐ मौके पर उपस्थित गवाहन विशाल वर्मा व आर. 168 विष्णु भगवान ठाकुर गैस टंकियो मे बंधी जंजीर हटा कर गिनती करने पर एचपी कंपनी की कार्मिशियल कुल 06 टंकी भरी हुई प्रत्येक का भार मौके पर रखा इलेक्ट्रानिक चार्जवेल तोल काटा पर तोल करने पर क्रमशः 1.39. कि.ग्रा., 2.36 कि.ग्रा. 3. 36 कि.ग्रा.4.38.500 कि.ग्रा. 5.37 कि.ग्रा. 6.38 कि.ग्रा. लगभग भरी हुई तथा भारत गैस कंपनी की कार्मिशियल 6 खाली टंकी, इंडियन कंपनी की घरेलू 01 छोटी टंकी, एचपी कंपनी की कार्मिशियल की खाली टंकिया 39, कुल कार्मिशियल गैस की 50 टंकी व 01 घरेलू गैस टंकी इंडेन कंपनी की तथा इलेक्ट्रानिक चार्जवेल तोल काटा SIRTECH कंपनी का चालू हालात में रखे पाये गये जिनके संबंध मे आसपास उपरोक्त सामान का स्वामी की तलाश व आसपास के ढाबो पर पूछताछ करने पर मनोज चौरसिया जिसका मोबाईल नम्बर 7389800580 का होना पाया गया। जो मनोज चौरसिया द्वारा लाभ कमाने के उदेश्य से अबैध रूप से भंडारण किया गया जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का अपराध पाया जाने पर मौके पर उपरोक्त गवाहन पंचान के मौके पर उपरोक्त अनुसार खाली व भरी कार्मशियल व घरेलू कुल 51 गैस की टंकिया, एक ज्वाइंटर, फिल्टर, इलेक्ट्रानिक चार्जवेल तोल काटा व 03 गैस ट्रास्लेंट पाईप बिधिवत अपराध धारा सदर मे मौके जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जप्ती की कार्यवाही की फोटो व विडियो जरिये मोबाईल तैयार की गयी। बाद थाना कोतवाली सीहोर मे अपराध क्र. 36/25 धारा 3/7.आवश्यक वस्तु अधिनिमय 1955 कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना कोतवाली सीहोर

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निरी, रविन्द्र यादव, उपनिरी, श्यामकुमार सूर्यवंशी, सउनि पतिराम पाटिल, प्र.आर. 205 रुपेश वर्मा, प्र.आर. 33 पंकज यादव आर. 168 विष्णु ठाकुर की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!