फरियादिया की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर, कर, 05 लाख रुपये की मांगे…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूदा
दिनांक 02 जनवरी 2025 को फरियादीया द्वारा रिपोर्ट कि वह पिछले तीन वर्षों से राहुल निवासी मकराना राजस्थान को जानती थी, राहुल से इंस्टाग्राम के माध्यम से पहचान हुई थी पिछले एक वर्ष से राहुल बुरी नीयत से परेशान कर रहा था और फरियादिया को कॉल करता, राहुल ने इसकी वीडियो कॉल करते हुए अश्लील वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा था। फरियादीया ने सारी बात अपने परिजनों को बताई। थाना भेरुंदा ने अपराध क्रमांक 05/25 धारा 74, 78, 351(3), 308(2), बीएनएस, 67(A) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
की गई कार्यवाही –
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई थी। पुलिस की टीम द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की तलाश में मकराना राजस्थान पहुंचे जहाँ आरोपी राहुल पिता कैलाश उम्र 26 साल निवासी मकराना राजस्थान को तलाश कर अभिरक्षा में लेकर थाना भैरूंदा लाया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, लैपटॉप जप्त किया, इसके उपरांत माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका –
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, उप निरीक्षक लोकेंश सोलंकी, प्र.आर.176 दिनेश जाट, आर. 648 पुष्पेंद्र जाट, आर.581 योगेश कटारे, साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।
