
भैरुंदा- नगर की आस्था के केंद्र खेड़ापति सरकार हनुमान मंदिर पर 11 वें लघु रुद्र यज्ञ का आयोजन गुरूवार को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ। सात दिवसीय इस आयोजन में सृष्टि के कल्याण के लिए यज्ञ में आहुतियां छोड़ी जाएगी। कलश यात्रा का प्रारंभ नगर के प्राचीन गांधी चौक स्थित श्रीराम मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए, खेड़ापति सरकार हनुमान मंदिर पहुंची, जहां यज्ञ की शुभारंभ किया गया।
कलश यात्रा…
पंडित प्रकाश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माँ नर्मदा की हृदय स्थली पावन नगरी भैरुंदा पर श्री खेड़ापति हनुमानजी महाराज की कृपा दृष्टि है। यहां संतो व भक्तो द्वारा अनवरत साधना व सेवा से यह स्थान नगर का ही नहीं अपितु क्षेत्र के आध्यात्म शक्ति व समृद्धि का केन्द्र बिन्दु बन गया है।
इसी पावन श्रृंखला में गुरु रामानंदजी महाराज वासुदेव आश्रम व गुरु दादाजी महाराज की कृपा प्रेरणा से विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी लघुरुद्र यज्ञ का आयोजन शुरू हो चुका है। यज्ञ के मुख्य यजमान आशीष शर्मा है, यजमान जगदीश प्रसाद व्यास, मांगीलाल एवं अमर सिंह पवार है।
