
पुलिस मुख्यालय द्वारा साइबर जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक” के आँठवे दिन पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन मे सायबर सुरक्षा हेतु लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 08/02/2025 को सीहोर तहसील के कन्या शिक्षा परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम मे साइबर सुरक्षा शाखा प्रभारी सुशील साल्वे द्वारा छात्राओं व स्टाफ को वक्तव्य के माध्यम से साइबर स्पेस में अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों के सम्बन्ध में फायनेंसियल सिक्योरिटी, स्कैम के तरीकों, प्रायवेसी सेटिंग, सेफ वेब सर्च, फ्रॉड फ़ोन कॉल, बच्चो को सावधानी से सतर्कता के साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यूज़ करने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में केस स्टडी के माध्यम से साइबर क्राइम के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। इसके बाद बच्चो के साथ बैनर पोस्टर प्रदर्शन कर साइबर हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एडवाइजरी से भी अवगत कराया गया।

थाना इछावर ने 17 वर्षीय बालिका को तलाश कर परिजनो के किया सुपुर्द…
आपरेशन मुस्कान अभियान में दस्तयावी के तहत पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग के निर्देशन में एंव एसडीओपी अनुभाग भैरूंदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।
बता दे कि थाना इछावर क्षैत्र में दिनांक 07/02/2025 को नाबलिग 17 वर्षीय बालिका के अपहरण की सूचना पर थाना इछावर पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुये, टीम गठित कर 24 घंटे में अपह्रत 17 वर्षीय बालिका को तलाश कर दस्तयाव किया गया, तो वही आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं दस्तयाव सुदा बालिका को उसके परिजनो को सुपुर्द कर आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
