परिवहन मे प्रयुक्त वाहन को किया जप्त…

भेरूंदा- दिनांक 11.02.2025 मध्य रात्रि करीबन 11.00 बजे पुलिस स्टॉफ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, कि एक पिकअप गाडी क्रमांक MP-13-GA-2365 लाङकुई बायपास भिलाई जोड के किनारे गौवंश भरे जिसे ग्रामीणों द्वारा रोका गया है। सूचना के आधार हमराह स्टाफ व मौके पर उपस्थित साक्षी दीपक ठाकुर व कमलेश के समक्ष चैक किया एंव गाडी में देखा तो रस्सी की मदद से जबरजस्ती बाँधे हुए, 05 गौवंश को क्रूरता पूर्वक वाहन में ठूस-ठूस कर भरे हुए थे। जिनके पैर व मुंह रस्सी से बंधे हुए थे। सभी गौवंश को काटने के उद्देशय से अवैध परिवहन कर स्लाटर हाउस ले जाने के लिये वाहन में भरे गये थे। वाहन ड्राईवर से पूछताछ की गई, जिसमें अपना नाम पोपेल पिता ठोंगर सिहं बारेला उम्र 27 साल निवासी फलिया सीदङी तहसील राजपुर जिला बङवानी का होना बताया गया।

उक्त गौवंश के संबंध में पूछताछ की गई जिनके संबंध में कोई वैध कागजात न होना बताया। गौवंश को क्रूरता पूर्वक वाहन में जबरजस्ती भर कर अवैध परिवहन के लिये उपयोंग किये जाने वाले वाहन पिकअप गाडी क्रमांक MP-13-GA-2365 गौवंश को पैर व मुँह से बँधी हुए रस्सीयों के टुकडो एवं 05 जीवित गौवंश (केडो) को मौके पर समक्ष गवाहान के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त आरोपी चालक पोपेल बारेला को गिरफ्तार कर वाहन मे भरे जीवित 05 गौवंश को लाङकुई गौशाला के सुपुर्द किया गया।
वही पुलिस द्वारा आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध गौवंश के परिवहन करने पर धारा 11(1) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं गोवंश प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। आरोपी पोपेल बारेला को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जेल दाखिल कराया गया, आरोपी से पूछताछ जारी हैं।
उक्त कार्यवाही उनि राजकुमार यादव, प्रआर महेंद्र, आर0 578 पवन जाट की सराहनीय भुमिका रही।
