
भैरूंदा- इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर सिराली में विगत दिनो से चल रहे पंचकुंडीय महारुद्र यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ।बता दे कि विगत 35 वर्षो से प्रतिवर्ष भैरूंदा क्षेत्र के ग्राम सिराली मे पंचकुंडीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, यज्ञाचार्य पं.मनोज तिवारी के आचार्यत्व में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विगत 7 दिनों से पंचकुंडीय महारुद्र यज्ञ कराया जा रहा था, आज 36 वां महारुद्र यज्ञ के समापन अवसर पर जहाॅ ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या मे भक्त जन पहुंचे।

वही यज्ञाचार्य श्री तिवारी ने बताया कि दैहिक, दैविक, भौतिक तापो से मुक्ति का साधन यदि कोई है तो वह यज्ञ ही है, यज्ञ से प्रकृति तो शुद्ध होती ही है और धन, वैभव, संपत्ति, संतति की भी प्राप्ति होती है।

वही लाड़कुई मंडल अध्यक्ष पवन मीना भी समापन अवसर पर पहुंचे ओर यज्ञाचार्य का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत वहा ग्राम नयापुरा भी पहुंचे ओर प्रसादी ग्रहण की।
