
सीहोर- कुबेरेश्वर धाम रूद्राक्ष महोत्सव जो कि दिनांक 25 फरवरी से 03 मार्च तक आयोजित किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्था देखने, मार्ग व्यवस्था, पार्किग के समस्त स्थल चिन्हित करने, रूट डायवर्जन, पार्किग व्यवस्था, बल संसाधन की आवश्यकता, कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था, श्रृधालुओ के भोजन की व्यवस्था इन सभी विषयों के संबंध में टीम के साथ पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अन्य विभागों से सहयोग हेतु किये जाने वाले पत्राचार, पुलिस मुख्यालय स्तर से अतिरिक्त बल/संसाधन की मांग के संबंध में आवश्यक मीटिंग ली जाकर सभी विषयों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर, सीएसपी सीहोर निरंजन सिंह राजपूत, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, थाना प्रभारी कोतवाली एवं मण्डी तथा सूबेदार गण, यातायात प्रभारी एवं जिला विशेष शाखा प्रभारी उपस्थित रहे, इन सभी के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाई गई ।
