
भैरूंदा– वन विकास निगम लाड़कुई द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान टाटा इंडिगो कार सहित 10 नग सागौन की सिल्लिया जप्त की।
बता दे कि संभागीय प्रबंधक यूके पांडे के निर्देशन में एवं उप संभागीय प्रबंधक डीके एस भदोरिया के मार्गदर्शन में रात्रि गस्ती की जा रही है। इसके तहत ग्राम टीकामोड सुनेड़ मार्ग की गस्ती के दौरान एक टाटा इंडिगो कार आती दिखाई दी। वही टाटा इंडिगो कार सुनेड़ नदी पार करने के दौरान नदी मे रोड नही होने के चलते कार फस गई।
वही वन विकास निगम अमले को देख वन माफियाओ द्वारा वन अमले पर पथराव शूरू कर दिया, इस पथराव मे वन अमला बाल-बाल बचा, वही वन अमले द्वारा घेराबंदी करना शुरू किया, घेराबंदी देख रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वन माफिया मौके से फरार हो गए।
वही वन अमले द्वारा संदेह मे कार की डिग्गी खोलकर देखा तो 10 नग सागौन की सिल्लिया रखी पाई गई। वन विकास निगम के अमले द्वारा उक्त वाहन को ट्रेक्टर की मदद से नदी से बाहर निकाल कर वन विकास निगम डिपो लाड़कुई लाया गया, वही वन अधिनियम के तहत वाहन को जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तलाश की जा रही है।
रेंज अधिकारी, वन विकास निगम लाड़कुई
