
भैरूंदा- मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2023-24 की हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की योजना के तहत सीएम राइज विद्यालय के दो होनहार विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई।

विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र राघवेन्द्र निमोदा एवं छात्रा सुहानी साहू को शासन की ओर से यह सम्मान दिया गया। यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जाती है, जिसके तहत शासकीय विद्यालयों के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र और एक छात्रा को स्कूटी प्रदान की जाती है।
विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र लोया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कक्षा 12 के 58 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिन्हें सरकार द्वारा लैपटॉप प्रदान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 01 मार्च से कक्षा 9वीं और 11वीं के उत्तीर्ण छात्रों की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। इन विशेष कक्षाओं में छात्रों की बुनियादी कमजोरियों को दूर करने और उन्हें रचनात्मक शैक्षिक गतिविधियों में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
प्राचार्य शैलेन्द्र लोया, भैरूंदा
विद्यालय परिवार एवं स्टाफ ने राघवेन्द्र निमोदा और सुहानी साहू को उनकी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
