02 आरोपी को मोटर चोरी में किया गिरफ्तार, पानी की 03 मोटर की जप्त…

भैरूंदा-  पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक शुक्ला, अति. पुलिस गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे द्वारा टीम गठित कर की गई कार्यवाही मे मोटर चोरी का खुलासा कर 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी राकेश प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी पानगुराडिया ने बताया कि राधेश्याम कीर व आदित्या कीर की पानी की मोटर बाणगंगा नदी नकटीतलाई पर रखी थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया हैं। जिसकी रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 99/25 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस दौराने विवेचना मुखबीर की सूचना पर ग्राम नकटीतलाई के संदेही गणेश व मकेश से पुछताछ की गई व नाम पता पुछने पर 

  1. गणेश भिलाला उर्फ बाली पिता भुरेलाल भिलाला उम्र 20 साल निवासी नकटीतलाई 
  2. मुकेश उर्फ बंटी पिता संतोष कासदा जाति कोरकू उम्र 28 साल निवासी नकटीतलाई का होना बताया गया। दोनों के द्वारा घटनास्थल बाणगंगा नदी नकटीतलाई से 03 पानी की मोटर चोरी करना बताया, तो वही दोनों से मौके से 02 जलपरी मोटर जिसमें एक 03 हॉर्स पॉवर व एक हॉर्स पॉवर की व एक ट्यूब्बेल मोटर जो 03 हॉर्स पॉवर को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भुमिका – थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि भावना यादव, प्रआर. 193 लोकेश रघुवंशी, आर. 113 अभिषेक यादव, आर. 308 मनोक परते, आर. 562 संतोष, आर. 724 प्रवीण व आर. 612 आमीन की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!